Turkey में 5.6 तीव्रता का Earthquake, कुछ मकान क्षतिग्रस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

मध्य तुर्किये में बृहस्पतिवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि भूकंप की वजह से कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी भी मौत या गंभीर रूप से किसी के घायल होने की अबतक खबर नहीं है।

आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, राजधानी अंकारा से लगभग 450 किलोमीटर पूर्व में स्थित टोकाट प्रांत के सुलुसराय शहर में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूकंप का झटका योजगाट सहित पड़ोसी प्रांतों में महसूस किया गया, जहां दो मंजिला इमारत ढह गई।

टोकाट के गवर्नर नुमान हातिपोग्लू ने बताया कि सुलुसराय के पास बुगदायली गांव में ईंट और लकड़ी के कई घर हो गए। इससे पहले दिन में सुलुसराय में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता क्रमश:4.7 और 4.1 थी।

प्रमुख खबरें

पहाड़ी मुसलमानों को ‘धमकी’ देने वाले भाजपा नेता को जेल होनी चाहिए: Mehbooba Mufti

मुहम्मद गोरी के समय की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा को 25-30 साल तक सत्ता में रहना चाहिए: Uma Bharti

Tripura: 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म

निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद Revanth Reddy पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया: केसीआर