Himachal Pradesh में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार देर रात 12 बजकर 51 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर राज्य में 6.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 156 किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि शिमला, मंडी और कई अन्य स्थानों पर लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: हाथरस में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई.रिक्शा को मारी टक्कर, पांच की मौत

आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य के सभी 12 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत और आस-पास के क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में भूकंप के 10 से अधिक झटके महसूस किए, जिनकी तीव्रता तीन से चार के बीच थी।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज