Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या थी तीव्रता

By अभिनय आकाश | Dec 15, 2023

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि शुक्रवार सुबह 9.13 बजे पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप शुक्रवार को 09:13:59 IST पर 10 किमी की गहराई पर आया। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि 'तीव्रता का भूकंप: 4.2, 15-12-2023 को 09:13:59 IST पर आया, अक्षांश: 29.65 और लंबाई: 67.22, गहराई: 10 किलोमीटर रही। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में एनएबी की हिरासत में भेजा गया

एआरवाई न्यूज ने बताया कि मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के झटके स्वात, मिंगोरा, लोअर पीर, अपर दीर ​​और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ और संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत