Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या थी तीव्रता

By अभिनय आकाश | Dec 15, 2023

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि शुक्रवार सुबह 9.13 बजे पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप शुक्रवार को 09:13:59 IST पर 10 किमी की गहराई पर आया। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि 'तीव्रता का भूकंप: 4.2, 15-12-2023 को 09:13:59 IST पर आया, अक्षांश: 29.65 और लंबाई: 67.22, गहराई: 10 किलोमीटर रही। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में एनएबी की हिरासत में भेजा गया

एआरवाई न्यूज ने बताया कि मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के झटके स्वात, मिंगोरा, लोअर पीर, अपर दीर ​​और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ और संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका