उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर भागे लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2022

उत्तरकाशी।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। रविवार दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई, जिसका केंद्र उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में जामक गांव का जंगल बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मेरा निर्वाचन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब सपने देख और पूरे कर सकता है : राष्ट्रपति मुर्मू

भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था। उत्तरकाशी जिले में पांच दिनों के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जिले में भूकंप से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। हालांकि, भूंकप से भयभीत हुए लोग घरों से बाहर निकल आए। ​उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के अलावा मनेरी, मातली, जोशियाड़ा और भटवाड़ी क्षेत्र में भी झटके महसूस किए गए। जिले में 19 जुलाई की रात करीब 11 बजकर 56 मिनट पर भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

प्रमुख खबरें

कम वोटिंग के बाद हार रहे हैं मोदी, फिर जीत कौन रहा है? राज्य दर राज्य आंकड़ों के हिसाब सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रोपेगेंडा को खुद ही करें डिकोड

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ रैकेट के मामले में Rajasthan से छह और लोग गिरफ्तार

IPL 2024: लोग उसे भगवान समझते हैं... विराट कोहली के आलोचकों पर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू

Karan Johar को Gold House में किया जाएगा सम्मानित, साथ होनें कई अन्य विदेशी सितारे, जानें क्यों दिया जा रहा है भारतीय फिल्म निर्माता को सम्मान