By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2016
चेन्नई। चुनाव आयोग ने आज तमिलनाडु में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही 234 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामाकंन दाखिल करने का काम शुरू हो गया। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है, ‘‘तमिलनाडु के राज्यपाल ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 15 की उप धारा (2) के तहत अधिसूचना जारी की है और इसे 22 अप्रैल 2016 को राज्य के सरकारी गजट में प्रकाशित किया गया है। इसमें विधानसभा के सदस्यों को निर्वाचित करने के लिए राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान की बात कही गयी है।’’
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है और अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो मई तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा और 19 मई को मतों की गिनती की जाएगी। करीब 65,000 मतदान केन्द्रों पर करीब 5.6 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।