भारत-पाक तनाव का आर्थिक प्रभाव काफी मामूली: जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2016

टोरोंटो। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव और भारत के विशेष बल के लक्षित हमले जैसी घटनाओं का अगर कोई आर्थिक प्रभाव होता है तो वह बहुत मामूली होगा। टोरोंटो विश्वविद्यालय के रोटमैन स्कूल आफ मैनेजमेंट में लोगों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि बाजार और रुपये पर जो प्रभाव दिखे, वे अस्थायी थे और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश निरंतर बढ़ रहा है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक बाजार का संबंध है, हाल में जब यह खबर आयी कि भारत ने उन स्थानों पर लक्षित हमले किये हैं जहां से आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करते थे, तो इसे लेकर निश्चित रूप से कुछ आशंकाएं थीं।’’ जेटली ने कहा कि हाल के तनाव से जो आर्थिक प्रभाव होंगे, वह ‘अत्यंत मामूली’ होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारतीय सेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर किये गये लक्षित हमले के बाद भारत और पाकिस्तान बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले में भारत में प्रवेश करने की तैयारी में बैठे भारी संख्या में आतंकवादी मारे गये। कश्मीर में उरी स्थित सैन्य शिविर पर आतंकवादियों के हमले के बाद लक्षित हमले किये गये। आतंकवादी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गये। हालांकि पाकिस्तान ने भारत के लक्षित हमले के दावे को खारिज किया है और इसे ‘‘सीमा पार से’’ गोलीबारी बताया है।

 

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन