Economic Survey 29 को, 1 फरवरी को Budget, Kiren Rijiju ने कहा- सरकार हर चर्चा को तैयार

By अंकित सिंह | Jan 27, 2026

भारत के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक समाप्त होने के बाद बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी, 2026 को प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि वित्तीय वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2026 को प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में 39 विभिन्न राजनीतिक दलों के 51 सदस्यों ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार की ओर से सभी सदस्यों से मेरा निवेदन है कि हमारी संसदीय लोकतंत्र में हमें जनता की ओर से बोलने, जनता का प्रतिनिधित्व करने और जनता के लिए बोलने के लिए चुना गया है। इसलिए, बोलने के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए, हमारा यह कर्तव्य भी है कि हम अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों की बात सुनें ताकि हमारी संसदीय लोकतंत्र पूरी जीवंतता के साथ कार्य करती रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: Republic Day पर सीट को लेकर Congress-BJP में 'महाभारत', खरगे ने लगाए गंभीर आरोप


रिजिजू ने बताया कि सर्वदलीय नेताओं की बैठक के दौरान कई सदस्यों ने अनेक मुद्दे उठाए। हमने उन्हें नोट कर लिया है, और मैंने सदस्यों से यह भी अनुरोध किया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान, बहस और चर्चा में विभिन्न मुद्दों को उठाया जा सकता है और उन पर चर्चा की जा सकती है, और बजट के दौरान भी, क्योंकि बजट सत्र का पहला भाग पूरी तरह से राष्ट्रपति को धन्यवाद प्रस्ताव के लिए समर्पित होगा। चूंकि यह बजट सत्र है, इसलिए इस सत्र का मुख्य केंद्र बजट ही होगा। 


रिजिजू ने यह भी कहा कि मैं इस मामले को पूरी तरह स्पष्ट करना चाहता हूँ। पिछली बार, कई राजनीतिक दलों, बल्कि सभी विपक्षी दलों ने एसआईआर पर चर्चा की मांग की थी और सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया था। हमने चुनाव सुधारों का मुद्दा उठाया था, जिसमें एसआईआर का मुद्दा भी शामिल था, और लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इस पर लंबी और विस्तृत चर्चा हुई थी। अन्य सभी सदस्यों को पर्याप्त समय दिया गया था। वास्तव में, सभी दलों ने आवंटित समय में अपनी चर्चा पूरी करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दी थी। यदि वे फिर से बहस की मांग करते हैं, तो यह अनावश्यक होगा क्योंकि इस पर पहले ही विस्तार से चर्चा हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: Hyderabad के Balapur में रोहिंग्याओं पर सियासी बवाल, BJP ने Deport करने के लिए बुलाई धर्म सभा


रिजिजू ने कहा कि नियमों के अनुसार, चर्चा केवल बजट पर ही केंद्रित होनी चाहिए। बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसमें सभी दल भाग लेंगे... सरकार किसी भी सुझाव को सुनने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

प्रमुख खबरें

Top 5 Breaking News | 27 January 2026 | आज की मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें

India-EU की Mega Deal से बदलेगा वैश्विक समीकरण? इन 13 समझौतों पर लगी मुहर

मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स ने ट्रंप की टैरिफ वाली राजनीति को दिया तगड़ा जवाब

Shakeel Ahmed के आरोपों पर Bihar मंत्री Dilip Jaiswal का बड़ा बयान, दोषी बच नहीं पाएगा