ED Action: रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी का एक्शन, रांची सहित 9 ठिकानों पर छापेमारी

By अभिनय आकाश | Apr 16, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े कथित जमीन कब्जा मामले में मंगलवार को रांची में चार स्थानों पर छापेमारी की। जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है उनमें झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के जिला अध्यक्ष अंतु तिर्की से जुड़े परिसर भी शामिल हैं। ये छापेमारी मोहम्मद सद्दाम हुसैन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शुरू की गई थी, जिसे 9 अप्रैल (मंगलवार) को गिरफ्तार किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: 11 छात्रों की इस साल हो चुकी मौत, US में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर भारवंशी सांसद ने बाइडेन प्रशासन से कर दी मांग

ईडी ने कथित तौर पर जमीन हड़पने के मामले में सद्दाम को गिरफ्तार किया और चार दिनों की रिमांड पर लिया। सद्दाम को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सहयोगी माना जाता है. जाली दस्तावेज़ बनाने और सेना तथा अन्य ज़मीनों की खरीद-फरोख्त में कथित संलिप्तता के एक अलग मामले में वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में थे। ईडी को संदेह है कि सद्दाम ने 8.86 एकड़ जमीन हड़पने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें संभवतः सोरेन भी शामिल था।

प्रमुख खबरें

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया

यूक्रेन के दावे पर ट्रंप का कड़ा ऐतराज! पुतिन के घर पर हमले की बात कहकर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति, सबूत जुटाएंगे

इक्कीस प्रीमियर में Rekha का दिल छू लेने वाला पल! Agastya Nanda के पोस्टर को स्पेशल किस कर जताई मोहब्बत