Money laundering case: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर ED की छापेमारी

By अभिनय आकाश | Aug 01, 2023

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हीरो मोटरकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल और उनकी कंपनी के अन्य अधिकारियों के परिसरों पर छापेमारी की। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कथित मनी लॉन्ड्रिंग के लिए दिल्ली और गुरुग्राम में एक साथ छापेमारी की गई। संघीय एजेंसी ने छापे का विवरण तुरंत साझा नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: Loki season 2 | कभी की एशगाड के खिलाफ बगावत! कभी थॉर के लिए कर दी जान कुरबान, लोकी का विलेन से हीरो बनने का सफर

समाचार एजेंसियों ने बताया कि ईडी की जांच एक शिकायत से संबंधित है जो राजस्व खुफिया विभाग ने कथित तौर पर मुंजाल के करीबी एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की थी, जिसकी अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए जांच की गई थी। मार्च 2022 में आयकर विभाग ने कथित कर चोरी को लेकर हीरो मोटरकॉर्प के कार्यालयों में तलाशी ली। विभाग ने मुंजाल के आवास पर भी तलाशी ली थी। 

इसे भी पढ़ें: CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम्स के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

आयकर विभाग ने भी पिछले साल मार्च में कर चोरी की जांच के तहत मुंजाल और देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के परिसरों पर छापा मारा था। हीरो मोटोकॉर्प एक कैलेंडर वर्ष में इकाइयों की बिक्री के मामले में 2001 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी थी और लगातार 20 साल से शीर्ष स्थान पर काबिज है। कंपनी की मौजूदगी एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में है। 


प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल