CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम्स के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

Result Declared
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Aug 1 2023 5:14PM

सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी। कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट का परिणाम कुछ दिनों में आने की उम्मीद है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए उन्हें रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करना होगा। सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी। कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट का परिणाम कुछ दिनों में आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: मप्र में पटवारी भर्ती परीक्षा में कांग्रेस ने गड़बड़ी का आरोप लगाया: भाजपा ने दावे को खारिज किया

कंपार्टमेंट परीक्षा के तहत, 59% उम्मीदवारों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। 355 अभ्यर्थियों का प्रदर्शन गिरा है। बाकी का प्रदर्शन वैसा ही रहा। कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा में कुल 181161 उम्मीदवार उपस्थित हुए जिसमे 121812 लड़के और 59349 लड़कियाँ शामिल थी। 

पास प्रतिशत

लड़के: 35916 (45.70% उत्तीर्ण)

लड़कियाँ: 21415 (50.80% उत्तीर्ण)

कुल: 57331 (47.50% उत्तीर्ण)

कैसे देखे परिणाम जांचें

- आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाएं।

- अब नतीजों पर जाएं।

- कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

- परिणाम जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए पृष्ठ को सहेजें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़