ED ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में धनशोधन का केस दर्ज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में बच्चियों से कथित दुष्कर्म मामले में धनशोधन का केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी ने सीबीआई की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए धनशोधन निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। 

अधिकारियों ने कहा कि ईडी आश्रय गृह के मालिक बृजेश ठाकुर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ शीघ्र समन जारी करेगी। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या इस कथित आपराधिक गतिविधि के जरिए अवैध धन बनाया गया और काले धन को सफेद किया गया। 

 

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला 30 से अधिक लड़कियों से हुए कथित दुष्कर्म से जुड़ा है। गौरतलब है कि ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ 31 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई। बाद में जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया था। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा