ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार को एक अगस्त को पूछताछ के लिये तलब किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2022

रांची।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को कथित अवैध खनन घोटाल से संबंधित धन शोधन की जांच के सिलसिले में एक अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

ईडी ने 19 जुलाई को सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल एजेंसी की हिरासत में हैं।

अधिकारियों ने बताया कि साहिबगंज और संथाल परगना संभाग के अन्य जिलों में कथित अवैध खनन से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को एक अगस्त को यहां ईडी के दफ्तर में तलब किया गया है।

ईडी ने मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों के खिलाफ जांच आठ जुलाई को शुरू की थी। इससे पहले एजेंसी ने टोल प्लाजा के संचालन के टेंडर में कथित अनियमितताओं और राज्य में अवैध खनन से जुड़े मामले में झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में कम से कम 19 स्थानों पर छापे मारे थे।

ईडी ने मिश्रा और अन्य के खिलाफ मार्च में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई थी। आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है।

प्रमुख खबरें

Breaking News: दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को उपराज्यपाल ने हटाया

Devendra Fadnavis ने एमवीए शासन के ‘घोटालों’ की सूची उजागर करने का वादा किया

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police