ईडन गार्डन्स की पिच DC के घरेलू मैदान की तुलना में काफी बेहतर: धवन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2019

कोलकाता। शिखर धवन ने नाबाद 97 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी की और कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान की तुलना में काफी बेहतर थी। धवन ने पूरी पारी तक बल्लेबाजी की और दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार की रात को यहां आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर सात विकेट से जीत दिलायी। हालांकि वह अपने पहले टी20 शतक से चूक गये क्योंकि कोलिन इंग्राम के शानदार शाट से मैच का अंत हुआ। 

 

धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा की मैं जानता हूं कि यह मेरा पहला टी20 शतक हो सकता था लेकिन टीम का लक्ष्य ज्यादा अहम है। इसलिये मैंने बड़ा जोखिम लेने के बजाय एक रन ले लिया। ईडन की पिच के बारे में भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा की दिल्ली की तुलना में यहां की पिच पूरी तरह से अलग है। मैं दिनेश कार्तिक को यही चीज बता रहा था। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट है। गेंदबाजों के लिये भी यह अच्छा है और बल्लेबाजों के लिये भी, जिससे यह दिलचस्प विकेट है।दिल्ली में हमें खुद ही पिच के हिसाब से ढलना होता है इसलिये हमारे पास वैसा कौशल होना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal