दिल्ली विधानसभा चुनाव का असर, नोएडा में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2020

नोएडा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को होने वाले मतदान और 11 फरवरी को होने वाली मतगणना के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी बी. एन. सिंह ने उक्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि छह फरवरी शाम छह बजे से लेकर आठ फरवरी को मतदान समाप्त होने तक इस परीधि में आने वाली शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन 11 फरवरी को भी दिल्ली सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली नोएडा में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: संगम विहार की जनसभा में केजरीवाल पर बरसे नड्डा, कहा- 21 महानगरों में सबसे जहरीला है दिल्ली का पानी

सिंह ने कहा, यह आदेश देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, मॉडल शॉप, भांग की फुटकार दुकानों, होटल, बार आदि सभी पर एकसमान लागू होगा। इसका उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आठ फरवरी को नोएडा की औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत दिल्ली के मतदाता श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश मिलेगा। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि सहायक निदेशक कारखाना, ब्रजेश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी प्रेषित की है।

इसे भी पढ़ें: योगी का आरोप, भारत विरोधी तत्वों के हाथों का खिलौना बन गए हैं केजरीवाल

सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के प्रावधानों के अनुरूप गौतमबुद्धनगर में स्थापित कारखानों में कार्यरत दिल्ली के मतदाताओं को मताधिकार प्रयोग के लिए आठ फरवरी को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। इस अवकाश के एवज में अगले सप्ताहिक अवकाश के दिन भी फैक्ट्रियों में उन मतदाता कर्मचारियों से कार्य नहीं लिया जाएगा।

 

 

प्रमुख खबरें

Narendra Modi Net Worth: न घर, न गाड़ी, न कोई जमीन, पीएम मोदी के पास इतनी है संपत्ति

कश्मीर की तरक्की देखकर PoK में हो रहा बवाल! एस जयशंकर ने किया बड़ा खुलासा

Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 खिलाड़ी

सत्यजीत दा होते तो ममता बनर्जी को लेकर हीरक रानी नाम से मूवी बनाते, बंगाल की रैली में बोले अमित शाह