शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 53,741 करोड़ बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) बीते सप्ताह 53,741.36 करोड़ रुपये बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक बढ़ा है। शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ आईटीसी और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण ही बीते सप्ताह कम हुआ। फायदे में रही अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहीं। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 19,047.69 करोड़ रुपये बढ़कर 8,09,669.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,007.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,74,023.16 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,569.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,598.58 करोड़ रुपये हो गया। 

 

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,144.30 करोड़ रुपये बढ़कर 2,47,151.12 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,578.23 करोड़ रुपये बढ़कर 3,93,403.30 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,441.65 करोड़ रुपये बढ़कर 3,31,951.71 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 669.35 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,395.37 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 282.99 करोड़ रुपये बढ़कर 2,28,644.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

यह भी पढ़ें: मोदी का नेतृत्व बेजोड़, वह BJP के PM पद के उम्मीदवार होंगे: केशव मौर्य

 

वहीं, दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 6,063.49 करोड़ रुपये कम होकर 3,37,901.54 करोड़ रुपये और एचडीएफसी 2,931.69 करोड़ रुपये कम होकर 3,34,256.62 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

 

प्रमुख खबरें

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police

Noida: जीएसटी घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा गिरफ्तार

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू