बदरीनाथ में आंध्र प्रदेश के ‘पुष्पा गिरोह’ के आठ सदस्य गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनका सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि बदरीनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों के सामान को चोरी करने वाले कुख्यात अंतर्राज्यीय ‘पुष्पा’ गिरोह के इन आठ सदस्यों को सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो लाख 55 हजार रू नकद, आठ मोबाइल फोन और आठ पर्स बरामद किए गए हैं। बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार को खुले हैं और अन्य धामों की तरह यहां भीदेश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

इस दौरान बदरीनाथ में सामान चोरी करने वाले गिरोहों के भी सक्रिय होने की सूचना थी जिसपर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए इन लोगों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य भीड़ के बीच में घुसकर लोगों को धक्का देते हुए उनकी जेबें टटोलते थे और जेब काट देते थे।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य हवाई और रेल मार्ग से आंध्र प्रदेश से बदरीनाथ पहुंचे थे। गिरोह का सरगना आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला 50 वर्षीय कृष्ण छेदाजा है और वह भी गिरफ्तार बदमाशों में शामिल है।

चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अपने सामान को हमेशा निगरानी में रखें।

प्रमुख खबरें

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप

सात निश्चय-3 का प्रचार प्रभावी ढंग से करे विभाग, मंत्री विजय चौधरी ने विभाग के कामों की समीक्षा की