सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2020

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,57,277.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.16 अंक या 3.83 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान सिर्फ इन्फोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 70,189.95 करोड़ रुपये घटकर 14,88,797.82 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा और वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की दिशा

भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 31,096.67 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,39,880.86 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 14,752.95 करोड़ रुपये घटकर 2,40,329.93 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन भी 12,737.66 करोड़रुपये घटकर 2,96,339.09 करोड़ रुपये पर आ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 10,675.53 करोड़ रुपये घटकर 9,08,940.15 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 7,286.42 करोड़ रुपये घटकर 5,74,614.23 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की 5,710.01 करोड़ रुपये घटकर 2,47,292.12 करोड़ रुपये रह गई।

इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट बिजनेस में उतरेगी अडाणी, टाटा, जीएमआर समेत 43 कंपनियां 

हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में भी 4,828.34 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,88,179.05 करोड़ रुपये पर आ गया। इस रुख के एचसीएल टेक्नोलॉजीज का बाजार पूंजीकरण 4,450.79 करोड़ रुपये बढ़कर 2,24,555.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल होने वाली नई कंपनी है। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,622.14 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,647.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटिक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज