इक्वाडोर के नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत और तीन घायल: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2025

दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर के एक नाइट क्लब में रविवार को हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि तटीय प्रांत गुआयास के ग्रामीण क्षेत्र सांता लूसिया में यह घटना हुई। इसे देश के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से एक माना जाता है। इसमें कहा गया कि क्लब में गोलीबारी के दौरान सात लोगों की मौत हुई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस संदिग्ध मोटरसाइकिलों और दो वाहनों पर आये थे। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि क्लब में क्यों गोलीबारी हुई।

प्रमुख खबरें

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना