MCD Elections: केजरीवाल ने भ्रष्टाचार बढ़ाया, धामी ने कहा- दिल्ली की जनता सब देख रही है

By अभिनय आकाश | Dec 02, 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजधानी में राजनीतिक दलों का चल रहा प्रचार आज थम जाएगा। राज्य चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार आज 2 दिसंबर शाम 5 बजे से प्रचार पर पूरी तरह रोक होगी। त्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पार्टी के लिए शाहदरा में रोड शो किया। उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी में बहुत काम किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार बढ़ाया है और उनके मंत्री जेल में बंद हैं। दिल्ली की जनता यह सब देख रही है।

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case : आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट

पुष्कर सिंह धानी ने कहा कि लोग 4 तारीख का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो भारतीय जनता पार्टी को वोट दे सकें क्योंकि बीजेपी ने नगर निगम में अच्छा काम किया है तो वहीं केजरीवाल जी ने भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है,उनके मंत्री जेलों में बंद हैं,वहीं केजरीवाल जी भी चिंतित हैं कि कहीं इसमें उनका भी नाम न आ जाए।

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब ने कबूल किया गुनाह, कपड़ों और मोबाइल की भी दी जानकारी

गौरतलब है कि एमसीडी में पिछले 15 सालों से बीजेपी काबिज है। वहीं इस बार भी बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पार्टी के दिग्गज नेताओं के रोड शो से की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करते दिखे। उसी क्रम में उत्तराखंड के सीएम धामी को भी चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar