Ekadashi 2025: अगले साल जनवरी में कब है पौष पुत्रदा एकादशी? जानें डेट, मुहूर्त और

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 29, 2024

नववर्ष में पड़ने वाली पहला एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। इस बार 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत को रखा जाएगा। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत रुप से पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं को पूर्ण करता है। आइए आपको पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और व्रत पारण समय बताते हैं।

कब है पौष पुत्रदा एकादशी?


उदया तिथि के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, 09 जनवरी को दिन 12.22 पी एम से एकादशी की शुरुआत होगी, जो कि 10 जनवरी के दिन 10.19 ए एम तक रहेगा।


पारण मुहूर्त


-11 जनवरी को पारण यानी के व्रत तोड़ने का समय - सुबह 7 बजे से 8.21 से तक है। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय- 08.21 ए एम


जानें पूजा-विधि


- सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें।

- इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें।

- भगवान विष्णु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें।

- इसके बाद आप श्री विष्णु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें।

- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें।

- अब आप पौष पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा का पाठ जरुर करें।

- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।

-  श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें।

- भगवान विष्णु को तुलसी दल सहित भोग लगाएं।

- आखिर में क्षमा प्रार्थना करें।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं