उपचुनाव पर सस्पेंस बरकरार, EC के प्रवक्ता ने कहा- उपयुक्त समय पर की जाएगी घोषणा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2020

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा और लोकसभा सीटों के उपचुनाव करवाने के कार्यक्रम के बारे में ‘उपयुक्त समय’ पर घोषणा की जाएगी। देश में विधानसभा की 56 सीटों और लोकसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव होना है। लेकिन, आयोग ने यह नहीं बताया है कि क्या सभी लंबित चुनाव कराने का फैसला हुआ है। बाढ़ और कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए विधानसभा की सात सीटें और लोकसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव को टालने के बाद चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की। इन आठ सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए छह महीने की समय सीमा सात दिसंबर को खत्म हो रही है। बाकी 49 सीटों के लिए उपचुनाव सितंबर के बाद होने हैं। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, उपचुनाव में BJP को घेरने के लिए बनी रणनीति 

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि आज (शुक्रवार) समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का फैसला किया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘(चुनाव) कार्यक्रम की घोषणा उपयुक्त समय पर की जाएगी। ’’ हालांकि, यह नहीं बताया गया कि सभी 57 सीटों, या बाढ़ और महामारी के कारण टाले गए आठ सीटों पर उपचुनाव के संबंध में यह फैसला किया गया।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान