2019 का चुनाव संविधान, किसान और नौजवानों को बचाने का अवसर है: हार्दिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

कौशांबी। गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा कि 2019 का चुनाव देश के संविधान, किसान और नौजवान को बचाने का मौका है। पटेल ने यहां कौशांबी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश पासी के समर्थन में चुनावी सभा में कहा,  2019 का लोकसभा चुनाव देश के संविधान, किसानों और नौजवानों को बचाने का अवसर है। मैं महात्मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से आया हूं, न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात से।’’

उन्होंने कहा,  गुजरात के 16,000 गांवों में से 10,000 गांवों में आज भी सिंचाई तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। मोदी की तरह झूठ बोलना हमारी फितरत नहीं है। मोदी ने विकास के नाम पर देश को गुमराह करके सिर्फ अडानी और अंबानी का भला किया है।’’ पटेल ने आरोप लगाया कि मोदी संविधान, सीबीआई और सर्वोच्च न्यायालय जैसी संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि संन्यासी तो भगवान की भक्ति में लीन रहता है लेकिन यह संन्यासी तो सत्ता में लीन है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: ईवीएम की पूजा करने के लिए महिला आयोग की प्रमुख और सात अन्य पर मुकदमा दर्ज

Jharkhand में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

Ahmednagar का नाम बदलकर Ahilyanagar करने का काम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा : Fadnavis

Maharashtra: व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार