By अभिनय आकाश | May 03, 2022
तापमान इन दिनों खूब कोहराम मचा रहा है और सूरज की तपिश से हिन्दुस्तान तड़प रहा है। भारत का एक बड़ा हिस्सा बेहिसाब गर्मी में उबल रहा है। लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की स्थिति भी कुछ ऐसी ही नजर आ रही है। जलवायु परिवर्तन का असर पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है। पाकिस्तान में ज्यादातर इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया जा रहा है। देश में जबरदस्त हीटवेव के हालात हैं। कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री के भी पार पहुंच गया है। इसके चलते अचानक बढ़ी बिजली की मांग के सामने पावर सिस्टम फेल हो गया है। नतीजतन देहातों में 18 घंटे, जबकि शहरों में 12 घंटे तक बिजली गुल हो रही है।
पाकिस्तान के मौसम विभाग का कहना है कि देश के अनेक हिस्सों में दिन का तापमान औसत से 5°C से 8°C ऊपर रहने की सम्भावना है। गिलगिट-बाल्टिस्तान और ख़ाइबर-पख़्तूनख़्वा के पर्वतीय क्षेत्रों में असाधारण गर्मी से बर्फ़ पिघलने की आशंका जताई गई है, जिससे सम्वेदनशील इलाक़ों में अचानक बाढ़ आ सकती है। मौजूदा हालात में वायु गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है और, विशाल भू-भाग पर आग लगने का जोखिम मंडरा रहा है। वही यूएन एजेंसी विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान में अत्यधिक गर्मी के लिये, जलवायु परिवर्तन को एकमात्र कारण बताना जल्दबाज़ी होगी।
पाकिस्तान के शहरी इलाकों में रोजाना 6 से 10 घंटे की कटौती हो रही है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में 18-18 घंटे बिजली नहीं है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉन न्यूज ने बिजली विभाग के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि देश (पाकिस्तान) इन दिनों 7000 से 8000 मेगावाट बिजली की कमी का सामना कर रहा है।