इमरान बार-बार दोहरा रहे एक ही बात, अब डिबेट का वीडियो साझा कर बोले- US चाहता था एक कठपुतली प्रधानमंत्री

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इमरान खाने ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि अगर किसी को अमेरिकी शासन परिवर्तन की साजिश के बारे में कोई संदेह था तो इस वीडियो से सभी संदेहों को दूर करना चाहिए कि लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को क्यों हटाया गया। अमेरिका प्रधानमंत्री के रूप में एक आज्ञाकारी कठपुतली चाहता है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से सरकार गिराये जाने के पीछे अमेरिकी साजिश होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने एक डिबेट का वीडियो भी साझा किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को सत्ता परिवर्तन के पीछे अमेरिकी साजिश पर कोई संदेह था तो इस वीडियो से सभी संदेह दूर हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: इमरान को भारी पड़ा मदीना में चोर-चोर वाले नारे लगवाना, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार 

इमरान खाने ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि अगर किसी को अमेरिकी शासन परिवर्तन की साजिश के बारे में कोई संदेह था तो इस वीडियो से सभी संदेहों को दूर करना चाहिए कि लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को क्यों हटाया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका प्रधानमंत्री के रूप में एक आज्ञाकारी कठपुतली चाहता है जो एक यूरोपीय युद्ध में पाकिस्तान को तटस्थता के विकल्प की अनुमति नहीं देगा।

इससे पहले ही इमरान खान ने कई बार सत्ता परिवर्तन के पीछे अमेरिकी साजिश का हवाला दिया है। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने उनके दावे की पोल भी खोल दी थी। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान कहा था कि इमरान खान सरकार को गिराने में अमेरिका के शामिल होने या धमकी के कोई सबूत नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब में पाक प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी को लेकर इमरान खान और 150 अन्य पर मामला दर्ज 

सरकार बचा नहीं पाए इमरान खान

इमऱान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसको लेकर भारी हंगामा हुआ था और डिप्टी स्पीकर ने संविधान के एक अनुच्छेद का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इसके बाद नेशनल असेंबली को भी भंग कर दिया गया था और बात चुनावों तक पहुंच गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक करार दिया और फिर नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद इमरान खान सरकार गिर गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़