उत्तर प्रदेश में बिजली बिल के बकाया को लेकर पूरे गांव की बिजली आपूर्ति रोकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2019

मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के शामली जिले में पूरे गांव की बिजली आपूर्ति इसलिए रोक दी गयी क्योंकि ग्रामीणों ने 91 लाख रुपये के बकाया बिल का भुगतान नहीं किया। अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में बतााया। उत्तरप्रदेश बिजली निगम के उप संभागीय अधिकारी अतुल यादव ने बताया कि कैराना थाना अंतर्गत जहानपुरा गांव में सभी 300 उपभोक्ताओं ने आगाह किए जाने के बावजूद 91.88 लाख रुपये का बिजली बिल नहीं चुकाया। इसके कारण गांव में सभी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति रोक दी गयी। 

इसे भी पढ़ें: जहरीली धुंध में घिरी रही दिल्ली, लगातार तीसरे दिन स्थिति बदतर

ग्रामीणों ने कहा कि बिजली आपूर्ति रोके जाने के कारण उन्हें दिक्कतें हो रही हैं क्योंकि फसल काटने वाली मशीनें और पानी के पंप का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा । बिजली उत्पादन कंपनियों को राजस्व का भारी नुकसान होने के कारण राज्य सरकार ने अक्टूबर में बकाया बिल वसूलने के लिए आदेश जारी किया था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में छायी धुंध, कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता हुई ‘बहुत खराब’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana