एल्गार परिषद के आयोजक ने कहा- पवार को SIT जांच के अपने वादे को पूरा करना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

पुणे। एल्गार परिषद के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को मांग की कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को 2017 की बैठक से संबंधित एक मामले की एसआईटी जांच के अपने ‘आश्वासन’ को पूरा करना चाहिए। पुणे जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए 31 दिसम्बर को आयोजित होने वाली एल्गार परिषद की वार्षिक बैठक के लिए इस वर्ष अनुमति देने से इनकार कर दिया था। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब वे 30 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करेंगे, हालांकि उन्हें अभी आवश्यक मंजूरी लेनी है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार को गिराने के प्रयासों में भाजपा को कोई नहीं मिलेगी सफलता: शरद पवार

पुणे पुलिस ने आरोप लगाया था कि दिसम्बर 2017 में हुई एल्गार परिषद को माओवादियों का समर्थन हासिल था और भीमा कोरेगांव युद्ध स्मारक के पास भड़काऊ भाषणों के कारण जातीय हिंसा भड़की। इसके बाद सुधा भारद्वाज, तेलुगु कवि वरवर राव और कई अन्य को कथित तौर पर माओवादियों से संपर्क के लिए गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बाद में इसकी जांच अपने हाथों में ले ली थी। आयोजकों में से एक आकाश साबले ने कहा कि पवार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) से अलग जांच कराने के बारे में बात की थी और उन्हें अपना ‘वादा’ पूरा करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!