शुरुआती झटकों के बाद संभला दक्षिण अफ्रीका, एल्गर ने बनाया शतक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

विशाखापत्तनम। डीन एल्गर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारतीय आक्रमण का डटकर सामना करते हुए नाबाद 90 रन की साझेदारी निभा ली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में चार विकेट पर 153 रन बना लिये। दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 39 रन से खेलना शुरू किया। एल्गर (141 गेंद में 76 रन) और डु प्लेसिस (84 गेंद में 48 रन) ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिये नाबाद 90 रन की भागीदारी निभा ली है।

हालांकि पहली पारी के हिसाब से दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भी भारत से 349 रन से पीछे है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों की तुलना में पिच से कहीं ज्यादा फायदा हासिल किया। अश्विन गुरूवार को अंतिम सत्र में काफी असरदार दिख रहे थे लेकिन सुबह के सत्र में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाये। एल्गर और डु प्लेसिस दोनों ने अश्विन के खिलाफ अपने पैरों का इस्तेमाल करने से कोई भय नहीं दिखाया और कुछ उठाकर शाट खेले। 

इसे भी पढ़ें: हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

एल्गर ने उठाकर मिड-आन की ओर शॉट मार कर अपने इरादे जाहिर किये और यह चार रन के लिये चला गया। इसके बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। इससे वह मैदानी शॉट के अलावा कई शाट हवा में लगाने में सफल रहे। एल्गर ने 40वें ओवर में एक रन से अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। थोड़ी देर बाद उन्होंने इसी ओवर में जडेजा की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया।

इसे भी पढ़ें: आंतरिक जांच समिति ने TNCL टी20 को फिक्सिंग आरोपों पर दी ‘क्लीन चिट’

भाग्य भी उनके साथ था क्योंकि जब वह 74 रन पर थे तब जडेजा की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने उनका कैच छोड़ दिया था। वहीं दूसरे छोर पर डु प्लेसिस भी अश्विन के ओवर में अपनी पारी का पहला छक्का लगाने के बाद सहज दिख रहे थे। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सत्र का एकमात्र विकेट हासिल किया। उन्होंने टेम्बा बावुमा (18) को पगबाधा आउट किया। बावुमा ने दिन की दूसरी गेंद पर इशांत पर चौका लगाया था। 

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी