आंतरिक जांच समिति ने TNCL टी20 को फिक्सिंग आरोपों पर दी ‘क्लीन चिट’

internal-investigation-committee-gives-tncl-t20-a-clean-chit-on-fixing-allegations
[email protected] । Oct 3 2019 6:33PM

टीएनपीएल तब मुश्किल में घिर गयी थी जब कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकटरों और कुछ कोचसंदिग्ध मैच फिक्सिंग के लिये बीसीसीआई भ्रष्टाचार रोधी इकाई के दायरे में आ गये थे।

चेन्नई। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की आंतरिक जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले टीएनपीएल टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोपों में कोई भी घटना कार्रवाई करने लायक नहीं लगी। 

इसे भी पढ़ें: मयंक ने जड़ा पहला दोहरा शतक, भारत ने 502/7 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की

टीएनसीए के मानद सचिव आर एस रामास्वामी ने गुरूवार को मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि हमने टीएनपीएल की जांच के लिये बनायी गयी समिति की रिपोर्ट देखी और इसे स्वीकार करने का फैसला किया जिसमें कहा गया कि किसी भी घटना की कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के धुआंधार खिलाड़ी स्टोक्स बने पीसीए के ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’

टीएनपीएल तब मुश्किल में घिर गयी थी जब कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकटरों और कुछ कोचसंदिग्ध मैच फिक्सिंग के लिये बीसीसीआई भ्रष्टाचार रोधी इकाई के दायरे में आ गये थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़