Elon Musk के 'ट्विटर ब्लू' के कारण इन्सुलिन बनाने वाली कंपनी को हुआ नुकसान, माफी भी मांगनी पड़ी

By अंकित सिंह | Nov 13, 2022

जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से कोई ना कोई नया विवाद हर रोज देखने को मिल ही जाता है। हाल में ही ट्विटर की ओर से पेड वेरिफिकेशन सर्विस ट्विटर ब्लू शुरू हुआ था। इसकी वजह से इंसुलिन बनाने वाली कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। दरअसल, ट्विटर पर ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन फीचर की शुरुआत के बाद से नकली वेरीफाइड अकाउंट बनाने की होड़ सी दिख रही है। नकली वेरीफाइड अकाउंट से कई भ्रामक चीजें साझा की जा रही है। इसी दौरान इंसुलिन बनाने वाली कंपनी के नाम से एक टि्वटर अकाउंट शुरू किया गया। उसके बाद से इस अकाउंट के जरिए ट्वीट किया गया कि अब मुफ्त में इंसुलिन दी जाएगी। इसके बाद अमेरिकन फार्मा कंपनी एली लिली को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

 

इसे भी पढ़ें: वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां नौकरियों में कर रही हैं बड़ी कटौती, क्या अब भी MNC के पीछे भागेंगे हमारे युवा?


दावा किया जा रहा है कि कंपनी को 1223 अरब रुपए का नुकसान हुआ है। दरअसल, कंपनी के नाम से शुरू हुआ वेरीफाइड अकाउंट से ट्वीट किया गया कि अब इंसुलिन फ्री में मिलेगी। एली लिली एंड कंपनी नाम के अकाउंट में ब्लू टिक देखकर लोगों को यह लगा कि सही खबर है। इसी वजह से एली लिली एंड कंपनी में निवेश करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया और भारी गिरावट देखने को मिली। 1 दिन में कंपनी के शेयर में लगभग 4.37% यानी कि 16.06 डॉलर का नुकसान हुआ। हालांकि, अब कंपनी की ओर से सफाई भी आ गई है। कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि इस फेक ट्वीट की जानकारी मिली तो हो तो हमने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर अपनी सफाई दी है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि हम उन लोगों से माफी चाहते हैं जिन्हें एक फेक अकाउंट से भ्रामक संदेश दिया गया है। हमारा ऑफिशल अकाउंट @लिली पैड है।

 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने छह महीने की गर्भवती को नौकरी से निकाला, महिला ने उठाया गंभीर कदम


फिलहाल इस मामले को लेकर ट्विटर की ओर से कोई सफाई तो नहीं आई है। लेकिन कहीं न कहीं इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि कुछ यूजर्स की ओर से ट्विटर ब्लू का गलत इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से फिलहाल कंपनी ने 8 डॉलर वाले अपने प्लान को स्थगित कर दिया है। वही एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि अगर किसी प्रसिद्ध संस्था या फिर व्यक्ति के नाम से पैरोडी अकाउंट है तो फिर उस खाताधारक को बायो के साथ-साथ अपने नाम में भी पैरोडी लगाना होगा। कुल मिलाकर देखें तो ट्विटर जबसे एलन मस्क के पास गया है तब से इसको लेकर रोज कोई ना कोई खबर रहती ही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ट्विटर में और कितने बड़े बदलाव होते हैं।

प्रमुख खबरें

LSG vs RR IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ रॉयल्स ने जीता टॉस, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

महाराष्ट्र कांग्रेस पर अब सपा विधायक ने उठाए सवाल, कहा- मुस्लिम वोट तो चाहिए लेकिन कैंडिडेट...

सत्ता में फिर से आने पर भाजपा संविधान बदल देगी, मोदी हैं ‘महंगाई मैन’ : Priyanka Gandhi

चुनावी प्रचार में पहली बार उतरीं सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में किया कैंपेन, जनता से की भावुक अपील