एंबैसी ऑफिस के रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट निर्गम को पहले दिन 20 प्रतिशत अभिदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2019

नयी दिल्ली। एंबैसी ऑफिस पार्क के सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन 20 प्रतिशत अभिदान मिला। यह देश का पहला रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रेइट) निर्गम है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार निर्गम में कुल 7,12,56,400 इकाइयों को जारी किया गया है और पहले दिन 1,39,30,400 यूनिट के लिये बोलियां प्राप्त हुईं। इस निर्गम से 4,750 करोड़ रुपये तक जुटाए जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने जम्मू कश्मीर में करोड़ों रूपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया 

इसमें संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में 30 प्रतिशत और अन्य निवेशकों के हिस्से में सात प्रतिशत अभिदान मिला। निर्गम में प्रति यूनिट मूल्य 299-300 रुपये रखा गया है। यह 20 मार्च को बंद होगा। रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट एक ऐसा निवेश विकल्प है जो किराये के लिए तैयार की जाने वाली रीयल एस्टेट परिसंपत्तियों पर मालिकाना हक भी रखता है और उनका परिचालन भी करता है।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने वित्त वर्ष 2019-20 को निर्माण- प्रौद्योगिकी वर्ष घोषित किया

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान