टॉम हैंक्स की फिल्म के सेट पर गिरने से साउंड मिक्सर की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2018

लॉस एंजिलिस। अभिनेता टॉम हैंक्स की एक निर्माणाधीन फिल्म के सेट पर बालकनी से गिरने से पुरस्कार विजेता एक साउंड मिक्सर की मौत हो गई। हैंक्स इस फिल्म में टीवी प्रस्तोता मिस्टर रोजर्स की भूमिका में हैं। पुलिस ने बताया कि शूटिंग में विराम के दौरान पेंसिलवेनिया के माउंट लेबनान में जेम्स एम्सविलर बालकनी से गिर गये। उन्हें 2015 में एमी पुरस्कार मिला था।

पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एम्सविलर (61) बालकनी में अकेले सिगरेट पी रहे थे। उसी समय शायद उनकी तबियत बिगड़ गई और बालकनी से गिर गये। पुलिस ने बताया, ‘‘प्रारंभिक सूचना में किसी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है।’’ स्थानीय मीडिया ने बताया कि एम्सविलर को अस्पताल लेकर जाया गया। हालांकि, वहां पहुंचने के कुछ देर के बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। एम्सविलर ने इससे पहले सुपरहीरो फिल्म ‘द एवेंजर्स’ और ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

प्रमुख खबरें

Irrfan Khan के बेटे बाबिल की दिखाई दी नेकदिली! एयरपोर्ट पर जरूरतमंद को दान किए 50 हजार रुपये

Delhi: चुनाव छोड़ कहां गायब हैं राघव चड्ढा, कब तक लौटेंगे भारत? सौरभ भारद्वाज ने दी पूरी जानकारी

गहराते जल-संकट से जीवन एवं कृषि खतरे में

Akshay Tritiya 2024: सोना-चांदी नहीं खरीद सकते अक्षय तृतीया पर, तो घर में लाएं ये चीजें, सौभाग्य में होगी वृद्धि