Naxalites Encounter in Sukma | छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर

By रेनू तिवारी | Dec 18, 2025

छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन नक्सली मारे गए हैं, जबकि गोलीबारी में कई अन्य के घायल होने की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें गोलापल्ली इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की खास जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर DRG जवानों ने गोलापल्ली जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 18 दिसंबर की सुबह, जब सुरक्षाकर्मी उस इलाके में पहुंचे, तो माओवादियों ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से ज़बरदस्त गोलीबारी हुई।

उन्होंने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और इस मुठभेड़ में अभी तक एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी।

इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 284 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 255 बस्तर क्षेत्र में मारे गए, जिसमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं। वहीं 27 अन्य रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मारे गए। राज्य के दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम वक्फ संस्थानों को अदालती शुल्क के भुगतान से कोई छूट नहीं है : Gujarat High Court

 

12 नक्सली मारे गए

इससे पहले, 3 दिसंबर को, सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर एक मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए लोगों में डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोदियम, एक सीनियर माओवादी नेता भी शामिल था। हालांकि, उस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को भी नुकसान हुआ, जिसमें तीन DRG जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Bihar में यातायात पुलिस के प्रशिक्षण के लिए बनेगी अकादमी : Samrat Choudhary

 

16 नवंबर का ऑपरेशन भज्जी-चिंतागुफा इलाके में

16 नवंबर, 2025 को DRG जवानों को भज्जी-चिंतागुफा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

ऑपरेशन के दौरान, तुमलपाड़ जंगल में नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने रणनीतिक पोजीशन लीं और जवाबी फायरिंग की। सुबह भर रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, और सर्च ऑपरेशन के दौरान बाद में तीनों के शव जंगल से बरामद किए गए।

हालात पर कड़ी नज़र रखी जा रही है

सुकमा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। सीनियर अधिकारी हालात पर कड़ी नज़र रख रहे हैं, और ऑपरेशन खत्म होने और आधिकारिक पुष्टि जारी होने के बाद और जानकारी मिलने की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट