J&K के बड़गाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश का आतंकी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2019

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा चेकपोरा इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर गोलीबारी की।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के बेटे के अपहरण से जुड़े दो आतंकवादी ढेर

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान ज़रार नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की गई है जो आतंकी संगठन जेईएम से संबद्ध था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। 

प्रमुख खबरें

Crime News | मानसिक रूप से बीमार बेटी की मां-बाप ने ही कर दी हत्या, तेलंगाना के करीमनगर सेदंपति को किया गया गिरफ्तार

गुनगुने पानी के साथ पिएं सेब का सिरका, मिलेंगे जबरदस्त 8 फायदे

Jagannatha Ratha Yatra 2024: हर साल बेहद धूमधाम से निकाली जाती है जगन्नाथ रथ यात्रा, जानिए इसके पीछे का कारण

दीप्ति ने विश्व पैरा चैम्पियनशिप में 400 मीटर टी20 में स्वर्ण पदक जीता, नया वर्ल्ड रिकॉर्ड किया कायम