जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के तीन आतंकवादी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के श्रीचंद वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार सुरक्षाबल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

 

इसे भी पढ़ें: FCC-PCI की रद्द की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने विदेशी मीडिया पर साधा निशाना


सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन केहैं और उनकी शिनाख्तकी जा रही है। कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि अनंतनाग मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं और उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

प्रमुख खबरें

किसान संगठन ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए Kangana Ranaut से माफी मांगने को कहा

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने पर BJP का रिएक्शन, कहा- वहां से भी हारकर, वो जगह भी छोड़ेंगे

America: कॉलेज परिसरों में फलस्तीन समर्थकों के प्रदर्शनों के दौरान 2100 से अधिक लोग गिरफ्तार

Rajasthan: पुलिस ने निर्दलीय विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया