जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकवादी मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और इतनी ही संख्या में सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह मुठभेड़ मंगलवार को शुरू हुयी थी और रात भी चली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेल्होरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने उस इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। प्रवक्ता ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद आदि बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए स्थिर सरकार जरूरीः वित्त मंत्री Sitharaman

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा, विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार