छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया तथा कुछ अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शनिवार को पीटीआई-को बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया है। इस घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक दल के भारतीय तीरंदाजों को दी जाएगी कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक

अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है तथा क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान