J&K के सोपोर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, इंटरनेट सेवाएं बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2019

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विशिष्ट जानकारी के आधार पर सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर बोले राजनाथ, समय आएगा जब लोगों की आकांक्षा पूरी होगी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद आतंकवादियों ने तलाश अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जयपुर में कैदी की हत्या पर भारत से जवाब मांगा

गोलीबारी के बीच 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही साथ मौजूदा हालातों को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी बाधित की गई है।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya