ENG vs PAK: पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान की फीमेल फैन ने कर दी बेइज्जती, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

By Kusum | May 29, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैच रद्द हो गए हैं। वहीं मैच ना होने के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी ऑफ फील्ड समय बिता रहे हैं। इस दौरान वह अपने फैंस से भी मुलाकात कर रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह फैंस को लताड़ रहे थे। जिसके कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। इस बीच टीम के स्टार स्पिनर शादाब खान को एक फीमेल फैन ने तंज कसते हुए बेइज्जत कर दिया। 


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर शादाब खान फीमेल फैंस के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवा रहे थे। इस दौरान एक फीमेल फैन ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ज्यादा छक्के नहीं खाने चाहिए और टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापसी करनी चाहिए। 


वीडियो में आप सुन सकते हैं कि फीमेल फैन शादाब के साथ तस्वीरे क्लिक करते समय कह रही है कि, आप छक्के क्यों खा रहे हैं? फॉर्म में वापस आइए। विकेट लेनी है आपको। 


फिलहाल, अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शादाब खान की फॉर्म परेशानी का कारण बनी हुई हैं। पिछले कुछ महीनों से वह टीम के अंदर और बाहर रह रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में शादाब खान ने 4 ओवर में 55 रन लुटाए। 


प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई