इंग्लैंड के फुटबालर वाकर ने ‘लाकडाउन पार्टी’ के लिये माफी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

मैनचेस्टर, इंग्लैंड के फुटबालर काइल वाकर को इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी की अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किया था।

इसे भी पढ़ें: फिर शतरंज में हाथ आजमा रहे हैं चहल, कहा इस खेल ने धैर्य सिखाया

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह अपने आवास पर पार्टी का आयोजन करने और इस तरह से सामाजिक दूरी बनाये रखने के सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के लिये रविवार को माफी मांगी थी। ब्रिटेन में अभी तीन सप्ताह का लॉकडाउन चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस बदल देगा खिलाड़ियों की कई आदतें

वाकर ने बयान में कहा, ‘‘पिछले सप्ताह मैंने जो कुछ किया उसके लिये मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं। मैं समझता हूं कि पेशेवर फुटबालर के तौर पर एक रोल मॉडल के रूप में मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं, इसलएि मैं अपने परिवार, दोस्तों, फुटबाल क्लब, समर्थकों और जनता से माफी मांगता हूं। ’’ ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण रविवार तक 4900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि लगभग 46,000 लोग संक्रमित हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू