Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च: डिटेल में जानें इसकी कीमत, रेंज, कलर ऑप्शन और अन्य फीचर्स के बारे में

By अनिमेष शर्मा | Aug 08, 2023

मध्य प्रदेश स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने भारतीय बाजार में अपना बहुप्रतीक्षित एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह मिड-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देने में सक्षम है और इसे महज 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 


Enigma Ambier N8: फीचर्स 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस, एनिग्मा ऑन कनेक्ट ऐप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप  जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Enigma Ambier N8: बैटरी पैक और मोटर 63V 60AH क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 1500 वॉट पावर की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है जो BLDC तकनीक पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Tata Punch iCNG, जानें कीमत, टियागो और टिगोर सीएनजी भी हुई अपडेट

Enigma Ambier N8: राइडिंग रेंज और गति

एम्बियर एनएम की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किमी की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।


Enigma Ambier N8: ब्रेक और सस्पेंशन

कंपनी ने एम्बियर एन8 के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में 1300 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर शामिल है।


Enigma Ambier N8: कीमत

एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने एम्बियर एन8 को 1,05,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है जो टॉप मॉडल के लिए 1,10,000 रुपये तक जाती है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।


एनिग्मा एम्बियर एन8 का वजन 220 किलोग्राम है और इसकी लोडिंग क्षमता को लेकर कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोग्राम का वजन आसानी से उठा सकता है। कंपनी ने एम्बियर एन8 को पांच कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें पहला रंग थंडरस्टॉर्म ग्रे, दूसरा व्हाइट, तीसरा ब्लू, चौथा मैट ब्लैक और पांचवां सिल्वर है। एम्बियर एन8 स्कूटर को ग्राहक ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।


- अनिमेष शर्मा

प्रमुख खबरें

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!