शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2018

मुंबई। शेयर बाजारों में तीन दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर मंगलवार को ब्रेक लगा और सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूट गया। रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली के सिलसिले से यहां बाजार में गिरावट आई। इसके अलावा हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफावसूली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। वॉल स्ट्रीट में सोमवार को आई गिरावट के बाद अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट आई। ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के नतीजे भी निवेशकों को उत्साहित नहीं कर सके। 

 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,730.77 अंक पर कमजोर रुख के साथ खुला और लगातार नीचे आया। एक समय इसने 35,416.18 अंक का निचला स्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स 300.37 अंक या 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,474.51 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 633 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107.20 अंक या एक प्रतिशत के नुकसान से 10,656.20 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 10,640.85 से 10,740.85 अंक के दायरे में रहा। 

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तीन लोगों को अपने जीजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया

S Jaishankar द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को इजराइल का दौरा करेंगे

अमीर प्रदूषण फैलाते हैं, गरीब मार झेलते हैं...सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: देश के पहले गृहमंत्री थे सरदार वल्लभभाई पटेल, क्यों कहा जाता था लौह पुरुष