पर्यावरण दिवस का मकसद लोगों को पयार्वरण संरक्षण से जोड़ना है: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2018

नयी दिल्ली। पर्यावरण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण दिवस का मकसद सिर्फ सांकेतिक तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन करना मात्र नहीं है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाकर इससे जनता को जोड़ना है। केन्द्रीय पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने इस मकसद को हासिल करने के लिये आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत में की जा रही तैयारियों का ब्योरा देते हुये आज कहा कि आयोजन के माध्यम से जनता को एक मंच मुहैया कराया जायेगा जिससे इसे आंदोलन बनाया जा सके। मिश्रा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने इस साल पर्यावरण दिवस के वैश्विक आयोजन की मेजबानी करने की जिम्मेदारी भारत को सौंपी है। भारत ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक पर्यावरण के लिये सबसे गंभीर चुनौती बन चुकी प्लास्टिक का विकल्प दुनिया को सुझाने का संकल्प व्यक्त किया है। 

 

इसके लिये पर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्धन की अगुवाई में हाल ही में शुरू किये गये ‘ग्रीन गुड डीड’ अभियान को हथियार बनाया गया है। इसमें रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े लगभग 600 पर्यावरण हितैषी कार्यों को ‘ग्रीन गुड डीड’ के रूप में चिन्हित किया गया है। इनमें प्लास्टिक के बजाय इसके वैकल्पिक उत्पादों का इस्तेमाल करना भी शामिल है। मिश्रा ने बताया कि मंत्रालय ने देश के प्रत्येक नागरिक से इन कामों को अपनी आदतों में बदलाव के रूप में शुमार कर पर्यावरण संरक्षण के इस आंदोलन का हिस्सा बनने का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम की शुरूआत दिल्ली सहित पूरे देश में एक जून से की जायेगी। पांच जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक होगी। व्यापारिक संगठन फिक्की और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस मुहिम को पर्यावरण दिवस के अलावा साल भर जारी रखने का मकसद है ताकि वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक के उपयोग से लोगों द्वारा मुंह मोड़ने के संदेश को लोगों की आदत में शामिल किया जा सके। 

प्रमुख खबरें

Indian Oil का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में आधा होकर 4,838 करोड़ रुपये पर

Mumbai की अदालत ने क्रिकेट खिलाड़ी Prithvi Shaw को समन जारी किया

Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी का खुलासा, अमरजोत के परिवार ने सब कुछ ले लिया था, मैं असहाय थी

IPL 2024: BCCI ने हर्षित राणा पर लगाया 100 फीसदी जुर्माना, DC के खिलाफ की थी ये हरकत