Aravalli Hills की नयी परिभाषा के खिलाफ Environmental Activists ने प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2025

पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम और राजस्थान के उदयपुर में अरावली पहाड़ियों की ऊंचाई-आधारित नयी परिके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आशंका जताई कि यह देश की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला के पारिस्थितिक संतुलन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

गुरुग्राम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के सदस्य और स्थानीय लोग मंत्री राव नरबीर सिंह के आवास के बाहर एकत्र हुए और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बैनर और तख्तियां लिए हुए थे। वे अरावली बचाओ, भविष्य बचाओ और अरावली नहीं तो जीवन नहीं जैसे नारे लगा रहे थे। उन्होंने नयी परिको मंजूरी देने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उच्चतम न्यायालय ने 20 नवंबर 2025 को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत एक समिति की अरावली पहाड़ियों और पर्वत श्रृंखलाओं की परिसंबंधी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था।

अरावली पर्वतमाला की नयी परितय किए जाने के विरोध में शानिवार को राजस्थान के उदयपुर में बड़ी संख्या में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन वकीलों ने अरावली पर्वतमाला की ऊंचाई पर आधारित नई परिपर चिंता जताई।

इस कथित नयी परिके अनुसार केवल उसी भू-आकृति को अरावली पहाड़ियों में शामिल किया जाएगा जो कम से कम 100 मीटर ऊंची हो। वकीलों ने नारेबाजी करते हुए न्यायालय परिसर से जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। वहां उन्होंने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत स्वदेशी को मिली नई दिशा: हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी

Jio Happy New Year Plan: सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा रोजाना 2GB 5G डेटा और 12 OTT का सब्सक्रिप्शन

Sant Kabir Nagar में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी गिरफ्तार

विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश मिशन की सुरक्षा पर दी जानकारी