तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत कर सकते हैं इयोन मोर्गन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2019

नाटिघंम। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से जब पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज पर सोमवार को होने वाले विश्व कप के दूसरे मैच में तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें विकेट के हिसाब से टीम चुननी होगी। 

शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज के बाउंसर से पाकिस्तानी बल्लेबाज काफी परेशान दिखे और इस मैच में हार गये। इससे लगता है कि इंग्लैंड अपने तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल कर सकते हैं। लेकिन मेजबान और प्रबल दावेदार इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराकर टूर्नामेंट की शुरूआत शानदार तरीके से की, इससे वे वुड को जोफ्रा आर्चर के साथ शामिल करने के बजाय अपने इसी विजयी फार्मूले पर अडिग रह सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद केन विलियमसन ने की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ

मोर्गन ने ट्रेंट ब्रिज पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों में से किसी को खिलाने का यह अच्छा मौका बन सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विकेट जैसा होता है, उससे हमें किसी भी तरह अनुकूलित होना होगा। हम सही टीम ही चुनेंगे।’

प्रमुख खबरें

Healthy Diet: गर्मियों में सूर्य से नहीं बल्कि इन चीजों से भी मिलेगा विटामिन डी, डाइट में जरूर करें शामिल

राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में पीड़िताओं को मदद देने के लिए सिद्धरमैया को पत्र लिखा

Vastu Tips: 3BHK के घरों में जरूर फॉलो करना चाहिए वास्तु के छोटे-छोटे टिप्स, घर आएगी पॉजिटिव एनर्जी

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ