श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद केन विलियमसन ने की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ

ken-williamson-praised-new-zealand-bowlers-after-winning-against-sri-lanka

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 29.2 ओवर में 136 रन पर आउट कर दिया था और फिर मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो के नाबाद अर्धशतकों की मदद से 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

कार्डिफ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ दस विकेट से धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया और कहा कि इंग्लैंड के अलग अलग तरह के विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 29.2 ओवर में 136 रन पर आउट कर दिया था और फिर मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो के नाबाद अर्धशतकों की मदद से 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: CWC 2019: दक्षिण अफ्रीका के धुरंधरों से भिड़ रहे हैं बांग्लादेश के शेर

विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि शानदार शुरुआत रही। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की पिचों पर खेलने में अमूमन दिक्कत होती है। हम भाग्यशाली रहे कि शुरू में विकेट लेने में सफल रहे। हमारे आक्रमण में विविधता है। उन्होंने कहा कि यहां अलग अलग तरह के विकेट हैं। कुछ में बड़े स्कोर बन रहे है तो कुछ इस तरह के विकेट हैं, इसलिए ऐसे विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है। विलियमसन ने कहा मुनरो और गुप्टिल की भी तारीफ की। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली को लगी चोट

उन्होंने कहा कि हमारी नेट रन रेट को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई लेकिन शीर्ष क्रम में ये दोनों आक्रामक है। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। मुनरो स्वच्छंद होकर खेले जो बेजोड़ था। यह अच्छा आलराउंड प्रदर्शन था। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा कि उन्हें लंबी साझेदारी निभाने की जरूरत थी जिसमें वे नाकाम रहे। 

इसे भी पढ़ें: CWC 2019: पूर्व विश्व विजेता कप्तान ने वेस्टइंडीज टीम को लेकर कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में 136 रन कभी पर्याप्त नहीं हो सकते। मैंने और तिसारा परेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी। दुर्भाग्य से मैं टास हार गया। सुबह गेंद सीम और स्विंग ले रही थी और इसका उन्हें फायदा मिला। हर कोई मनोरंजक क्रिकेट देखना चाहता है इसलिए उम्मीद है कि आगे हमें अच्छे विकेट मिलेंगे। मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़