EPCA ने आईजीएल को सीएनजी की वितरण क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2018

नयी दिल्ली। सीएनजी गैस स्टेशनों पर लंबी कतारों के चलते पैदा होने वाले यातायात संकट पर संज्ञान लेते हुये पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को सीएनजी वितरण की अपनी क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया है। ईपीसीए सदस्य सुनीता नारायण ने पुष्टि की कि आईजीएल को अपनी गैस वितरण की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

वर्तमान में, दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के 450 स्टेशन हैं और आईजीएल की फरवरी 2019 तक दिल्ली-एनसीआर में 50 और सीएनजी पंप स्थापित करने की योजना है। हाल ही में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से आईजीएल की सीएनजी भरने संबंधित व्यवस्था का विस्तार किया गया है। अब इसकी क्षमता प्रति दिन 70 लाख किलोग्राम को पार कर गई है जो प्रति दिन करीब 35 लाख किलोग्राम गैस वितरित करने के लिए पर्याप्त है। मौजूदा वितरण सीमा प्रति दिन 31 लाख किलोग्राम है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान