इथियोपिया के मंत्री ने कहा, विमान हादसे की जांच में लगेगा काफी समय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2019

अदीस अबाबा। इथियोपिया के एक मंत्री ने कहा है कि इथियोपियन एयरलाइंस विमान हादसे की जांच में ‘‘काफी समय’’ लगेगा। परिवहन मंत्री दगमावित मोगेस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस प्रकार की जांच में सावधानी से विश्लेषण और काफी समय की आवश्यकता है, ताकि कुछ ठोस निकलकर सामने आ सके। ’’उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को नैरोबी जा रहा इथियोपियन एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे इसमें सवार 157 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से विश्वभर में बोइंग के 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोक दिया गया है। इस हादसे में 35 देशों के लोगों की मौत हुई थी।

इसे भी पढ़ें: इथोपिया विमान हादसा की पेरिस में जांच शुरू, प्लेन क्रैश में गई थी 157 लोगों का जान

दगमावित ने कहा कि मृतकों के अवशेष की पहचान में छह महीने का समय लगेगा और उनके परिजनों से अदीस अबाबा या विदेश में इथियोपियन एयरलाइंस के कार्यालय में डीएनए नमूने जमा करने को कहा गया है।उन्होंने बताया कि दो सप्ताह में मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे।विमान के ब्लैक बॉक्स फ्रांस की बीईए हवाई सुरक्षा एजेंसी को इस सप्ताह भेज दिए गए, ताकि दुर्घटना के कारण का पता चल सके। बीईए ने शनिवार को कहा कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का डेटा पहले ही निकाल लिया गया है और इसे इथियोपियाई अधिकारियों को सौंप दिया गया है। उसने कहा कि विमान के डेटा रिकॉर्डर से डेटा हासिल करने का काम जारी है। यह रिकॉर्डर हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा