अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करने की क्षमता नहीं रखते यूरोपीय देश: ईरान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ ने बुधवार को कहा कि परमाणु समझौते से निकलने के बाद अमेरिका ने ईरान के खिलाफ जो प्रतिबंध लगाए हैं, उन्हें दरकिनार करने की ताकत यूरोपीय देशों में नहीं है। ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच 2015 में समझौता हुआ था। इसके तहत ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम बंद करने थे और बदले में उसपर लगे प्रतिबंध हटाए जाने थे। लेकिन पिछले वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को इस समझौते से बाहर निकालने की घोषणा कर दी।

इसे भी पढ़ें: विश्व पर पहले की तुलना में अब परमाणु बम के प्रयोग का खतरा बढ़ा- UN

जरीफ ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ यूरोपीय देशों ने पहले जेसीपीओए (परमाणु समझौते)को एक सफलता के तौर पर देखा, लेकिन शायद वह तैयार नहीं थे और निश्चित तौर पर वे अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ खड़े होने में सक्षम नहीं थे।’’

इसे भी पढ़ें: ईरान-इराक सीमा पर 5.2 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘हम यूरोपीय देशों पर उनकी प्रतिबद्धताएं पूरी करने का दबाव बनाते रहेंगे। यूरोपीय देशों को पता होना चाहिए कि वे कुछ बयानों और अधूरी योजनाओं के दम पर अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकते।’’

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज