MVA का हर दांव फेल, सपा-AIMIM के कारण विपक्ष में फूट, स्पीकर चुनाव में जानिए किसने कहां दिए वोट

By अभिनय आकाश | Jul 03, 2022

महाराष्ट्र विधानसभा की आज की कार्यवाही में स्पीकर चुन लिया गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की तरफ से विशेष सत्र बुलाया गया था। बीजेपी  के राहुल नार्वेकर विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं। पहले ध्वनि मत से उनको चुना गया फिर विफक्ष के ऐतराज के बाद हेड काउंट हुआ। 163 से 1 वोट ज्यादा उनके पक्ष में पड़ गया। ये भी एक तरह का खेल महाराष्ट्र विधानसभा में देखने को मिला। जबकि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के प्रत्याशी राजन साल्वी को 107 वोट हासिल हुए। महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र रविवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को सोमवार को 288 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना होगा।

विपक्ष में पड़ी फूट 

विपक्ष में फूट देखने को मिली है क्योंकि समाजवादी पार्टी और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने किसी को वोट नहीं दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के खिलाफ मतदान से परहेज किया। उसके दोनों विधायक अबू आजमी और रईस शेख मतगणना के दौरान बैठे रहे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी, और जय श्रीराम के नारे लगे।

इसे भी पढ़ें: अमरावती मर्डर को लेकर नवनीत राणा ने पुलिस आयुक्त पर उठाए सवाल, कहा- मामले को दबाने की हुई कोशिश

वोटिंग से दूर

 

 विधायक पार्टी
नवाब मलिक एनसीपी
अनिल देशमुख  एनसीपी
निलेश लंके एनसीपी
दिलीप मोहिते  एनसीपी
दत्तात्रेय भराने  एनसीपी
बबन शिंदे  एनसीपी
अन्ना बंसोडे  एनसीपी
लक्ष्मण जगताप  बीजेपी
मुक्ता तिलक  बीजेपी
प्रणति शिंदे  कांग्रेस
मुफ्ती इस्माइल  एआईएमआईएम
शाह फारुक अनवर  एआईएमआईएम
 रमेश लटके  शिवसेना (निधन)
 रईस शेख  सपा
 अबू आजमी सपा
 राजेंद्र पाटिल  निर्दलीय

 महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य विधानसभा में कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) इसके लिए अच्छा सहयोग देंगे। सीएम एकनाथ शिंदे फूट को नहीं रोक सके। आज जैसे ही विधायक विधानसभा पहुंचे तो रुख बदलते भी देखने को मिला। शिवसेना विधायक नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल वापस उद्धव कैंप में लौट आए हैं। विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के विधायकों ने मेज थपथपाकर उद्धव कैंप में लौटे विधायकों का स्वागत किया। 

 

 


प्रमुख खबरें

Delhi में तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, कैब चालक समेत तीन घायल

आरएसएस प्रमुख Mohan Bhagwat ने विवाद के बीच आरक्षण का समर्थन किया

Bihar में सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत, 12 से अधिक लोग घायल

Mahadev Betting App Case: मुंबई पुलिस ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार