पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की वसंत विहार में हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2021

नयी दिल्ली।पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगल दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर पर मृत अवस्था में मिलीं और पुलिस ने लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या किये जाने का संदेह जताया है। पुलिस ने बताया कि किट्टी कुमारमंगलम 67 वर्ष की थीं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा है जो इलाके में कपड़े धोने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया, कहा- उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी

संदिग्ध की पहचान 24 वर्षीय राजू के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें शक है कि मंगलवार रात करीब नौ बजे राजू उनके घर पर आया था और जब घरेलू सेविका ने दरवाजा खोला तो वह उसे खींचकर एक कमरे में ले गया और उसे बांध दिया। पुलिस के मुताबिक इस बीच दो अन्य लोग भी घर में आए और उन्होंने तकिये से मुंह दबाकर किट्टी की हत्या कर दी। बाद में जब घरेलू सेविका किसी तरह बाहर आई तो उसने शोर मचाया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर खुले हुए ब्रीफकेस मिले हैं जिससे लूटपाट की कोशिश का पता चलता है।

प्रमुख खबरें

कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों में से किसी एक को चुनना होगा : Amit Shah

इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : TV Narendran

Richa Chadha ने हीरामंडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में कही ये बात

Jaipur में पुलिस थाने के पास एक व्यक्ति का मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान